Search This Blog

Wednesday, 15 April 2015

हर पल जियो

हर मरूस्थल के नीचे एक सागर होता है।
हर सागर भी एक मरूस्थल ही तो है।
मीठी नदी सागर में समाती है और खारी हो जाती है।
तट की भीड़ का हर इंसान अंदर से निराश व हारा हुआ है। बसती में सुख -दुख, अच्छा -बुरा सब कुछ है।
मगर जंगल में शान्ति , सुकून और सुंदरता है।
तुम्हारी स्थिरता से ही उसकी निरंतरता कायम है।
ऋतुओं की तरह तुम मत (फितरत)बदलो स्थिर रहो।
हर पल को जियो, भले ही पल भर को जियो।

मनीषा शर्मा~


4 comments:

  1. बहुत खूब ... हर पल जीबा ही जीवन है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया Digamber,हर पल में जीवन है :)

      Delete
  2. पल पल से जीवन का निर्माण और पल में ही विनाश।

    ReplyDelete
  3. हाँ अनीता, मगर निर्माण में खुदगर्जी न हो तो विनाश से बच सकते हैं। शुक्रिया :)

    ReplyDelete