Search This Blog

Friday, 15 May 2015

चाय पियो मस्त जियो

चाय का नाम जुबां पर आते ही लज्जतदार, जायकेदार, महकदार, कड़क, ताजगीयुक्त, फ्लेवर युक्त आदि कई जुमले जेहन में आते हैं। आज चाय एक लोकप्रिय पेय के रूप अपना मुकाम बनायें है। चाय ने खुद को बुलंद कर लिया हैं। दुनिया में सबसे अधिक चाय ख़पत वाले देश भारत के बेहतरीन चाय ख़ज़ानों में से चुनें अपनी पसंद की चाय।

लेमन टी  जिन्जर टी  मिन्ट टी  कटिंग टी  हॉट-स्पाइसी आफ़्टरनून टी आइस्ड टी  मसाला चाय  पीच टी  इरानी चाय  ढाबा चाय  कश्मीरी कहवा चाय  सिन्नामॉन टी  टी कूकिज़  बटर टी  रजवाड़ी चाय

हर घूँट में खिले मुस्कान

क्योंकि चाय में होते हैं ताज़गी प्रदान करने वाले प्राकृतिक गुण। इन्हीं गुणों के कारण चाय में होते है अच्छी सेहत का राज़। इसे पीकर आप बेहतर और स्वस्थ दिखते हैं तभी तो खिलती है आपके चेहरे पर मुस्कान।


थक के चूर? हो जाये एक कप चाय

एक कप चाय, जादू जैसा असर करती है। चाय में होता है एण्टी-ऑक्सीडेंट, जो जगाता है नया जोश और देता है भरपूर ताज़गी, जिससे आपकी थकान हो जाती है दूर।



सुन्दरता के टिप्स

चाय एक प्राकृतिक एस्ट्रीनजेंट है। अगर कील-मुँहासे हो गये है तो चेहरा चाय से धोएं। बालों को साफ़, चमकिला और घना करना चाहती है तो उन्हें चाय के लिकर में डुबाएं।

 

किसी दूरदराज भारतीय गांव में या किसी शहर के कोने में बने ठीयों पर, हर नुक्कड़ की शुरूआत चाय से होती है। मेहमान घर आये है मतलब चाय पर आये है। कभी-कभी ये ताना भी सुनने को मिल सकता है, घर जाओं तो ये चाय को भी नहीं पूछते। 

पानीपत की जबरदस्त दूध वाली चाय, लखनऊ की नमक वाली मलाईदार चाय, मुंबई की मसाले वाली चाय या इंदौर की'कटिंग'चाय-सबका एक ही मतलब है-दुनिया और अपने बीच एक अंतरंग रिश्ते की खुशबूदार अदृश्य डोर को बुनना।जो स्वाद और अपनापन सड़क किनारे चाय की दुकान की चाय में होता है वो फाइव स्टार या किसी रेस्टोरेंट की चाय में कहां। चाय बनाने के लिये गैस स्टोव, पीतल का भगौना, चाय की छलनी और कपड़े से छनती चाय, कांच के सामान्य गिलास में चाय जिसे आप दोनो हाथों के बीच दबा कर पिये वो भी खासकर बारिश के मौसम में। चाय के साथ नाश्ते के लिये कांच की बड़ी-बड़ी बरनियों में रखें मख्खन और नारियल के बिस्कुट या थाल में रखी मिर्च की भजिया व पकौडियां ।हरियाणा के ढाबे पर गाढ़ा दूध और ज्यादा ही प्यार से डाली गई शक्कर हो, उत्तरप्रदेश के किसी मोहल्ले में नमक की पतली चाय हो या दिल्ली में'मलाई मार के'...चाय एक अनूठी साथी है। न तो रेलवे स्टेशन की सुबह इसके बिना खूबसूरत हो सकती है, न किसी भव्य फिल्म की शूटिंग पर माहौल बन सकता है। यह रिश्तों के लिये है। यह गरम-गरम चाय, चाह जगाने वाली खुशबू तथा बातों के बहाने का सर्वप्रिय इंतजाम है।यह पूछी नहीं, पिलाई जाती है। जब आप किसी के साथ बैठकर चाय पीते हैं तो एक सहचर का भाव जुड़ जाता है। हम प्याला, हम निवाला यानी शेयरिंग का भाव पनपता है।

 

सूरज की किरणें जब हौले से आपका स्पर्श कर रही हों ऐसे में सुबह-सुबह एक गर्म चाय की प्याली आपके पूरे दिन को खुशनुमा बना देती है और अब तो आपका मन चाह रहा होगा कि हो जाए, एक कप चाय।

मनीषा शर्मा~

Wednesday, 13 May 2015

मेरा साया



सुबह से शाम तक,

मेरे साथ चलता..

कभी दायें-बायें, कभी आगे-पीछ,े

मचलते बालक सा..

शाम तक थक कर,

मुझ से ही लिपट कर,

मुझ में समा जाता,

मेरा साया..


मनीषा शर्मा~

Monday, 11 May 2015

The media circus

After Indira Gandhi's assassination, there was an atmosphere of riots and slaughtering across the country. There was a live broadcast of her funeral. That was the first time I saw something like that on TV. Indira Gandhi was my ideal. I was extremely sad, my leader was murdered so brutally. A few days after this incident, the monthly magazine “India Today” came to our house. From the murder to the subsequent expansion of the whole mess, it was all featured in the magazine. Already saddened by the murder of the leader, the mind became even more unsettled after reading the magazine. Photos printed in it were horrifying. I wanted to know every point of this case but I didn’t want to see this. Should they have had printed those pictures of the manslaughter or not; this question still bothers me. That was when I decided for the first time what I wanted to be in future. I announced in the house that when I grow up, I will become a journalist. My father asked, “Why a journalist?” I had replied; I don’t like these reporters. The truth should be published, but not like this. A national-level magazine should not be spoiling the atmosphere by printing these types of photos. When I’ll become a reporter, then no matter how big the accident might be, my reporting will calm down the atmosphere. My innocent mind…

Today I like to write, but I do not want to be a journalist. There are over 40 news channels in my television. Just as I have to change music channels to hear one nice song, I have change news channels to hear any valuable enough news. At first some news channels and some of its reporters seemed good, but as I grew up and so did my senses, these reporters seemed nothing more than onlookers. Ravish (from NDTVindia) keep on saying that, “Other news channels would have had shown this news such way and would have had said too much about it but we won’t”, and yet he does the same just by saying this. He does not need to say this, we are the ones who will decide if his channel is worth watching or not. A few days ago he wrote a letter to Salman Khan. He said many things such as how good Salman’s work is, what big hearted person Salman is; and along with this he said that Salman should accept his crime and should faithfully serve his sentence. Instead of being an honest reporter and telling him head on that what he did was wrong, Ravish choose to be a sugar coater who knew that even though Salman Khan is in the wrong but still is a powerful man. You do not seem that honest anymore Ravish ji. But still, your news channel is better than the others.

Another news reporter Rajat kapoor’s program "Aapki adalat" is not much different from the Comedy Nights with Kapil. They invite big celebrities and ministers and pretend to sue them. Thackeray family, Hyderabad‘s Ovesies, Salman Khan who is under many serious running trials; what are you trying to prove by inviting such people? That you have the access to invite them or how good your relations are with them? If your court cannot prove their guilt, if your court cannot hold their tongue, even if you sue them, they are not embarrassed or even feel guilty; then I’m sorry Sir but your court is nothing more than a stage show.

For some time, it seems, even the level of the Indian media is slipping. During Modi’s US visit, Indian reports were there more than US’s own journalists. It was quite made fun of, that there is no limit to what extent Indians exaggerate things.

Internationally, Indian media is not respected at all. Perhaps the reason behind this is the silly questions they ask to dim-witted ministers and the so called film stars. Recently after the earthquake in Nepal, people were quite angry with the Indian media. So much so in fact that Nepal’s ambassador in India even said that it seemed as if the Indian media was trying to show a horror movie.

Is the news of how Slaman Khan or Sanjay Dutt went from home to court and court to home necessary? Is running after their car like mad dogs really necessary? Is shouting after them really necessary? Is hanging on trees like a monkey or jumping around the roofs to get one picture of Sania Miza’s wedding and then making a two hour program from that one picture, really necessary?

There are so many good-bad, exciting, inspiring things happening around the world. They need to understand that the channel does not need spices but truthful news. There are already the so called paparazzi to cover up the celebrities. So these channels do not have to worry about Deepika’s new boyfriend or Salman Khan’s wedding.



Saturday, 9 May 2015

पहला चुम्बन...

पहला चुम्बन...

एक जीवित पत्थर की दो पत्तियां

रक्ताभ, उत्सुक

कांपकर जुड़ गयी

मैंने देखा,

मैं भी फूल खिला सकता हुँ...


मनीषा शर्मा~

Thursday, 7 May 2015

प्रलय की शुरूआत


ये तो बहुत बुरा हुआ

फुलों की गुफ्तगू को

काटों ने सुन लिया

ये तो गजब हुआ

चाँद-चकोर के प्रेम को

सूरज ने भाप लिया

ये तो कमाल हुआ

शीतल रेत के समन्दर को

गर्म हवा का झोंका उड़ा ले गया

ये तो सितम हुआ

नदियां समुद्र से मिलने से कतरा रही है

उसे खारा बतला रही है

प्रलय की शुरूआत

ऐसे ही होती है


मनीषा शर्मा~

धर्म का उपदेश

चीन के एक धर्म गुरु थे-'ताओ-नू-बू'।वे बड़े ज्ञानी और गुणी थे। दूर-दूर से शिष्य उनके पास शिक्षा ग्रहण करने आते थे। चुनसिन नाम का एक शिष्य था। उसने धर्म गुरू की रात-दिन सेवा की। गुरू जी भी अपने शिष्य की सेवा से प्रसन्न थे। एक दिन शिष्य ने पूछा, गुरूदेव, क्षमा करें, जिस दिन से मैं आपके पास आया हूं, आपने धर्म के सार के विषय पर कभी चर्चा नहीं की।'गुरू ने उत्तर दिया,'वत्स, जिस दिन से तुम यहां आए हो, मैं कभी तुम्हें धर्म का का सार बताए बिना नहीं रहा। सोचो, जब तुमने मुझे नमन किया है, तो क्या मैंने अपना सिर नहीं झुकाया? जब कभी तुमने चाय का कप मुझे थमाया है क्या मैंने प्रेम से उसे ग्रहण नहीं किया है? जो कोई अतिथि हमारे आश्रम में आता है उसकी हम आवभगत नहीं करते?

ये सब धर्म के ही कार्य-कलाप है। इन्हें हम धर्म से प्रथक नहीं मान सकते।'
शिष्य धर्म का सार्थक अर्थ सुनकर नतमस्तक हो गया।

सबक: धर्म का सार ग्रंथों में नहीं विनीत और सरल जीवन में निहित है।
(अहा! ज़िंदगी से)

Monday, 4 May 2015

मन से मन तक

एक बात ऐसी हो

जो मैं कह न सकूं

ओर वो जान जाये

एक बात ऐसी हो

उसके कहने से पहले मैं समझ जाऊ

बात तो तब है

जब हम दोनों कुछ न कहें

और लोग आपस में कहें

वाह इन दोनो की क्या बात है।


मनीषा शर्मा~